MAMI फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन शालीन भनोट और टीना दत्ता का आमना-सामना! सादगी से फिर भूमि चावला ने जीता दिल
MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज 27 अक्टूबर से हुआ था और अब 3 नवंबर को इसका समापन हुआ। पहले दिन जहां बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक नजर आई थीं। वहीं, अब छोटे और बड़े पर्दे के एक्टर्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आइए दिखाते हैं आपको भी एक झलक।
04 Nov 2023
MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज 27 अक्टूबर से हुआ था और अब 3 नवंबर को इसका समापन हुआ। पहले दिन जहां बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक नजर आई थीं। वहीं, अब छोटे और बड़े पर्दे के एक्टर्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आइए दिखाते हैं आपको भी एक झलक।
रेट कारपेट पर उतरे सितारे ही सितारे
MAMI फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी प्रियंका चोपड़ा ने की थी। वह इसके लिए खासकर मुंबई आई थीं। लेकिन बाद में वह रवाना हो गई थीं। अब 3 नवंबर को इसकी क्लोजिंग सेरेमनी हुई, जिसमें तमाम एक्टर्स पहुंचे। सभी ने अपने-अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
राहुल देव और राहुल देव का टशन
फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन एक्टर राहुल देव और शालीन भनोट इस अंदाज में दिखाई दिए।
जान्हवी कपूर का कातिलाना अंदाज
रेड कारपेट पर सयानी गुप्ता और जान्हवी कपूर ने मजमा ही लूट लिया।
टीना दत्ता ने दी सुरवीन को टक्कर
टीना दत्ता ने सुरवीन चावला को रेड कारपेट पर चारों खाने चित्त कर दिया।
फेयरी बनकर पहुंची जिया शंकर
जिया शंकर ने जहां फेयरी लुक कैरी किया था। वहीं सौंदर्या शर्मा की अदा देखती ही बन रही थी।
रित्विक धनजानी और लव सिन्हा
रित्विक धनजानी और लव सिन्हा भी फिल्म फेस्टिवल में सिंपल कैजुअल लुक में नजर आए।
मानुषी पर भारी पड़ीं जन्नत
जन्नत जुबैर ने मानुषी छिल्लर को रेड कारपेट पर खूबसूरती में मात दे दी।
We use cookies to make our site work well
for you and so we can continually improve it.
The cookies that are necessary to
keep the site functioning are always on
Terms and conditions and
Privacy Policy